कांग्रेस प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को सदन में पुरज़ोर तरीक़े से उठाएगी- यशपाल आर्य .
- By Bipul Singh --
- 13 Jun 2022 --
- 0 Comments
बजट सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून, बेरोजगारी, महंगाई, भू कानून, लोकपाल, भ्रष्टाचार, पेयजल,बिजली, स्वास्थ ,पुरानी पेन्शन बहाली ,चारधाम यात्रा, आपदा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए सदन में उतरेगा।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि सकारात्मक राजनीति के साथ जनमुद्दों की पैरवी करना विपक्ष का दायित्व है।कांग्रेस राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई, लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण जन-धन की हानि, भ्रष्टाचार को लगातार मिल रहे पोषण और चारधाम यात्रा व्यवस्था में सरकार की नाकामी जैसे ज्वलंत मुद्दों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित कर समाधान की पैरवी करेगी।सरकार यदि विपक्ष के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सदन चलाना चाहेगी तो उसे पूरा सहयोग मिलेगा।लेकिन विपक्ष के माध्यम से सदन में जनता की आवाज को दबाने की कोशिश होगी तो इसे अच्छी परंपरा नहीं कहा जाएगा।नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि कांग्रेस हंगामे की नहीं मुद्दों की राजनीति पर विश्वास करती।प्रचंड बहुमत के बल पर विपक्ष को अनसुना करने की कोशिश हुई तो सड़क से सदन तक लोकतांत्रिक तरीके से विरोध भी किया जाएगा।

Comment