नो एंट्री के दौरान वाहनों को दौड़ाने पर सिडकुल चौकी द्वारा 06 भारी वाहनों को किया गया सीज। .
- By Bipul Singh --
- 13 Jun 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा रूद्रपुर की स्थानीय जनता एवं राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं चारधाम यात्रा के यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि 11.00 PM बजे से सुबह 07.00 AM बजे तक भारी वाहनो के रूद्रपुर शहर में No Entry के आदेश निर्गत किए है । महोदय के आदेश के अनुपालन में चौकी सिडकुल पंतनगर द्वारा सिडकुल चौक पर No Entry का उल्लंघन करने वाले 06 भारी वाहनो को सीज किया गया है। No Entry का उल्लंघन करने वाले वाहनो के विरुद्ध भविष्य में भी सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment