काशीपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया गया फ़्लैग मार्च, लोगों से बहकावे में न आने की गयी अपील .
- By Bipul Singh --
- 14 Jun 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार कोतवाली काशीपुर पुलिस के समस्त उपनिरीक्षक पुलिस जवानो द्वारा थाने को उपलब्ध पीएसी एवम थाना कुंडा थानाध्यक्ष एवम उनके थाने के अतिरिक्त फोर्स की मदद से काशीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले मोहल्ले अल्ली खां, थाना साबिक आदि होते हुए सम्पूर्ण बाजार मे फ्लैग मार्च किया गया। सभी को बिना अनुमति जुलूस न निकालने,किसी के बहकावे में आकर कोई विधिविरुद्ध कार्य न करने एवम सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक कमेंट/वीडियो शेयर न करने की अपील की गई और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को बताया गया साथ ही असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई... एवम उक्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से लोगों के घरों की छतों की निगरानी की गई छतों पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु आदि की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान कुशलता पाई गई भविष्य में इसी प्रकार समय-समय पर अन्य स्थानों पर भी चेकिंग की जाएगी।...
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment