तपती धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का एसएसपी महोदय ने जाना हाल, गर्मी से बचने के लिए की जलपान की व्यवस्था .
- By Bipul Singh --
- 18 Jun 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टि सि टीसी महोदय द्वारा जब से जनपद का पद भार ग्रहण किया गया है तभी से उनके द्वारा लगातार अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के हित में कई फैसले लिए गए हैं। इसी क्रम में एसएसपी महोदय द्वारा कड़कती धूप में ड्यूटी कर जिले की यातायात व्यवस्था व शांति व्यवस्था में अपना योगदान दे रहे पुलिसकर्मियों हेतु जलपान आदि की व्यवस्था स्वयं अपने वाहन में की गई व विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों में जाकर पुलिस कर्मियों व ट्रैफिक वॉलिएंटर्स को जलपान कराया व उनका मनोबल बढ़ाया गया।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment