अवैध तमंचे के साथ पंतनगर पुलिस ने 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार .
- By Bipul Singh --
- 19 Jun 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर महोदय के आदेशानुसार पन्तनगर वाली रोड पर बने इण्डियन ग्रीन रेस्टोरेन्ट पर हुऐ झगड़े की सूचना पर त्वरित कार्यवाही किये जाने सम्बन्धित आदेश- निर्देशो के अनुक्रम में आज दिनांक 19.06.2022 को पंतनगर पुलिस मौके पर पहुँची तो लडाई झगडा में घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला अस्पताल रुद्रपुर ले गये तो घटना के सम्बंध मे अस्पताल मे मौजूद घायल व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो उनसे पूछताछ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक अपना रास्ता बदलकर भागने लगा जिस पर पुलिस को शक / संदिग्ध होने पर पुलिस फोर्स को देखकर भागने लगा तथा पुलिस द्वारा उस व्यक्ति का पीछा का आवश्यक बल प्रयोग कर अस्पताल परिसर के अंदर कुछ दूरी पर पकड़ लिया जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम रोहित पुत्र तेजपाल निवासी प्रीत बिहार निकट डिग्री कालेज के पीछे थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसकी पहनी ग्रे रंग की पेन्ट के पीछे कमर मे लगा नाजायज पिस्टल 01 अदद 32 बोर मय मैग्जीन 04 अदद • जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। जिसको कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 02.15 बजे हस्वकायदा गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बंध में थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO. 117/2022 धारा 3/25 आर्म एक्ट बनाम रोहित को मय माल मुकदमाती 01 अदद पिस्टल मय 01 अदद 32 बोर मय मैगजीन 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा हैं।
अभियुक्त का नाम पता
1- रोहित पुत्र तेजपाल निवासी प्रीत बिहार निकट डिग्री कालेज के पीछे थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष ।
बरामदगी
01 अदद पिस्टल मय (01 अदद 32 बोर मय मैग्जीन 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment