36 पाऊच अवैध कच्ची शराब के साथ 01 व्यक्ति झनकईया पुलिस की गिरफ्त में .
- By Bipul Singh --
- 19 Jun 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अवैध शराब की रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों के विक्री, संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के अभियान "आपरेशन क्रैक डाउन के तहत् श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के निर्देशन में थानाध्यक्ष झनकईया के नेतृत्व में दिनांक-19/06/2022 को थाना झनकईया पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/ के दौरान अभियुक्त परमजीत सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र-24 वर्ष निवासी- कच्ची खमरिया थाना नानकमत्ता जनपद-ऊधमसिंहनगर को अमाऊं चौराहे से 40-50 कदम आगे अमाऊं की और थाना-झनकईया जनपद-उधमसिंहनगर से एक भूरे रंग के फीतानुमा झौले में 36 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त परमजीत सिंह उपरोक्त के विरुद्ध थाना पर मु०एफआईआर न0-49/2022 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
नाम पता गिरफ्तार आरोपीः
परमजीत सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी कच्ची खमरिया थाना नानकमत्ता जनपद
ऊधमसिंहनगर ।
बरामद माल:
एक भूरे रंग के फीतानुमा झौले में 36 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम ।
आपराधिक इतिहास
एफआईआर न०- 133/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि० ।
*मीडिया सेल उधमसिहनगर पुलिस*

Comment