महामहिम राज्यपाल ले0 ज0 गुरमीत सिंह सेनि0 का अतिथि गृह में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने पौध देकर स्वागत किया .
- By Bipul Singh --
- 19 Jun 2022 --
- 0 Comments
काशीपुर 19 जून 2022 (सू.वि.) - महामहिम राज्यपाल ले0 ज0 गुरमीत सिंह सेनि0 का अतिथि गृह कृषि उत्पादन मण्डी समिति काशीपुर पहुंचने पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने पौध देकर स्वागत किया। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। महामहिम राज्यपाल ने अल्प विश्राम के बाद कार द्वारा देहरादून प्रस्थान किया।
इस अवसर पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, एएसपी चन्द्र मोहन, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सीमा विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
---------------------------------

Comment