एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधमसिंहनगर द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, बाल श्रम न कराने हेतु की गई अपील .
- By Bipul Singh --
- 21 Jun 2022 --
- 0 Comments
आज दिनांक 21. 06.2022 को, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य द्वारा श्रम विभाग के निरीक्षक श्री अनिल पुरोहित, चाइल्ड हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर शायरा बानो, अन्य सदस्य नंदिनी बर्मा ,अंशुल कपूर के साथ संयुक्त रुप से रुद्रपुर , सिडकुल क्षेत्र में बाल श्रम ,के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा होटल, ढाबों ,रेस्टोरेंट्, दुकानों व फैक्ट्रियों के मालिकों को बाल श्रम के संबंध मैं अवगत अवगत कराया गया तथा निर्देशित किया गया कि यदि भविष्य मैं कोई बच्चा जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम हो काम करते पाया गया तो मालिक के विरूद् कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment