बाजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध खनन करने पर 11 वाहनों को किया सीज .
- By Bipul Singh --
- 21 Jun 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में कोसी खनन क्षेत्र में बाजपुर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने 11 वाहन अवैध खनन में पकड़कर सीज किए। सुल्तानपुर पट्टी कोसी नदी पर स्थित शीशम घाट एवं मानकी घाट से अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। सीओ वंदना वर्मा एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी तहसीलदार युसूफ अली चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली मय फोर्स के सुबह छापा मारकर 11 वाहन पकड़कर अवैध खनन में सीज किए ।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment