बरेली से कम दामों में स्मैक लाकर ऊंचे दामों में स्मेक बेचने वाले स्मेक तस्कर को एसओजी उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार। .
- By Bipul Singh --
- 27 Jun 2022 --
- 0 Comments
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय* के नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत व *नशा मुक्त भारत अभियान* के तहत *एसओजी/एडीडीएफ जनपद उधम सिंह नगर* की टीम द्वारा एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान ब्लॉक रोड तिराहे पर *अभियुक्त धर्म सिंह सैनी पुत्र स्वर्गीय परशुराम निवासी संपत पुर थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर* को एक मोटरसाइकिल UK 06 AQ 1423 और *21 ग्राम अवैध स्मैक* व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में *FIR NO. 410/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। *पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बरेली से स्मैक लाकर रुद्रपुर क्षेत्र में बेचने की बात बताई।*
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment