सट्टे की खाई बाड़ी करते एसओजी काशीपुर ने 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार .
- By Bipul Singh --
- 03 Jul 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर, द्वारा जनपद में बढ़ रहे अवैध गतिविधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे उक्त कम में एसओजी काशीपुर द्वारा दिनांक 02.07.2022 को रम्पुरा काशीपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफतार किया गया है
गिरफतार अभियुक्त का नाम / पता
1. बलविन्दर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र श्री पूरन सिंह निवासी रम्पुरा काशीपुर उधमसिंहनगर।
बरामदगी का विवरण
1 01 अदद डायरी सम्बन्धित सट्टा
2 01 अदद फोन
3 सट्टे से सम्बन्धित रूपये 5130/
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment