नशे के तस्करों के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी,कुल 9.83 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार .
- By Bipul Singh --
- 17 Jul 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के निर्देशन व थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 15/07/2022 को पुरानी शराब भट्टी से धूमखेड़ा की तरफ को जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त गुरमाम सिंह उर्फ गामा पुत्र खंडा सिंह निवासी ग्राम हरैया थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 4.85 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या uk06Bd 1815 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir No. 17 3/ 22 धारा 8/21/60 Ndps act बनाम गुरनाम सिंह उर्फ गामा पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त गुरनाम सिंह उर्फ गामा को माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं !
*नाम पता अभियुक्त*
गुरनाम सिंह उर्फ गामा पुत्र खंडा सिंह निवासी हरैया थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर
*बरामदगी*
1- स्मैक 4.85 ग्राम
2- मो0 सा0 हीरो स्पेलेंडर रजि0 न0 uk06BD .1815
दिनांक 15/07/2022 को नानक सागर डैम से बिसोटा को जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त गुरसेवक सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम खेमपुर थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 4.98 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या uk06AG 5930के साथ गिरफ्तार किया गया! जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir No. 17 2/ 22 धारा 8/21/60 Ndps act बनाम गुरसेवक सिंह पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त गुरसेवक सिंह को माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं ।
*नाम पता अभियुक्त*
गुरसेवक सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी खेमपुर थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर
*बरामदगी*
1- स्मैक 4.98 ग्राम
2- मो0 सा0 बजाज सीटी 100 रजि0 न0Uk06AG .5930
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

Comment