उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा लगातार वारंटीयों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में, सितारगंज क्षेत्र में दो वारंटी गिरफ्तार .
- By Bipul Singh --
- 01 Aug 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद -उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू / वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक -01/08/ 2022 को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वारंटी सुबल राय पुत्र सुरजु राय निवासी ग्राम वार्ड no 1, शक्तिफार्म ,थाना सितारगंज जनपद उधम को फौजदारी वाद संख्या-2931/17 व FIR NO 02/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम , 2- भोला विश्वास पुत्र निताई विश्वास निवासी नगर पंचायत शक्तिगढ़, शक्तिफार्म, थाना सितारगंज ,जनपद उधम सिंह नगर को वाद सं.-800/20 धारा-354 क 1(i) भादवि मैं गिरफ्तार किया गया ,जिनको आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

Comment