BJP कार्यकारणी सदस्य पांच राज्यों के चुनावों से पहले घोषित भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मेनका और वरुण गांधी बाहर
- By Janata Samachar --
- 09 Oct 2021 --
- 0 Comments
भाजपा आलाकमान ने 2022 में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की लेकिन ना तो मेनका गांधी को इसमें जगह दी गई और ना ही वरुण गांधी को. कार्यकारिणी में 80 लोगों को शामिल किया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा विवाद के बाद वरुण गांधी लगातार यूपी सरकार और मोदी सरकार पर आक्रामक नजर आ रहे हैं. पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी लखीमपुर खीरी कांड पर हर दिन ट्वीट कर योगी सरकार पर दबाव बना रहे हैं. अपनी ही सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं. जिसके चलते उन्हें कार्यकारिणी से आउट रखा गया.
कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य भी हैं. इनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन के पदाधिकारी शामिल हैं.

इसके अलावा भाजपा कार्यसमिति के मनोनित सदस्यों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद व वरिष्ठ नेता शामिल किए गए हैं. कार्यसमिति में पूर्व मंत्रियों हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद को भी जगह दी गई है। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी इसमें शामिल हैं. फिलहाल मेनका और वरुण का इसमें शामिल नहीं किए जाने पर क्या रिएक्शन रहता है इस पर सबकी नजर है.
Comment