उत्तरप्रदेश जी.एल.ए. यूनिवर्सिटी मथुरा में छात्र के साथ कुकर्म, आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार
- By Janata Samachar --
- 02 Dec 2021 --
- 0 Comments
उत्तर प्रदेश में मथुरा शहर के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जी.एल.ए यूनिवर्सिटी शिक्षण संस्थान में एक प्रोफेसर द्वारा कैंपस स्थित आवास में ही एक छात्र के साथ कुकर्म करने एवं घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एचओडी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि सादाबाद निवासी 18 वर्षीय छात्र ने करीब 15 दिन पूर्व बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया था। 30 नवंबर की शाम लगभग 5:30 बजे एचओडी अभितांसू पटनायक ने छात्र को अपने आवास पर पढ़ाई करने के बहाने बुलाया और फिर कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ कुकर्म किया। जब छात्र ने इसका विरोध किया तो एचओडी ने उससे कहा कि तुझे पास होना है या नहीं। इसके साथ ही पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी गई। अपने साथ हुए इस कृत्य की जानकारी छात्र ने अपने एक साथी और परिजनों को दी। पीड़ित छात्र के परिजन संस्थान पर पहुंचे और उन्होंने प्रबंधन से घटना के बारे में बात की। साथ ही परिजनों ने काफी देर तक संस्थान में हंगामा किया। देर रात एक बजे कोतवाली में जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा के सिविल के फिजिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी अभितांसू पटनायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं में खासा रोष देखने को मिल रहा है।

Comment